May1
kindly follow me and show ur love↠
लॉक डाउन खत्म होने में केवल दो दिन बचे है लेकिन न्यूज़ देखा तो पता चल रहा की अभी दो हफ्ते और बढ़ गया है। खैर ये तो होना ही था। हम घरों में बैठे है लेकिन बाहर जो हालात है उससे हर कोई रोज़ाना वाकिफ हो रहा। टेलीविज़न में पिछले महीने से एक ही न्यूज़ चल रही। अपना भी दोस्तों कुछ ऐसा ही हाल है। 29 अप्रैल 2020 ये वो तारीख है जिसने सबको हिला के रख दिया बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की कैंसर की वजह से डेथ हो गयी सबके दिलों कोअभी संभालना ही था की एक और महानायक ऋषि कपूर ,जो की रणवीर कपूर के पिता थे का डेथ हो गयी। जैसा की आप सबका हाल था वैसा ही मेरा भी था मैं उस वक़त सो के उठी थी और न्यूज़ में ये खबर आ गयी। कुछ इंसान आपकी लाइफ में भी होती जो आपके बेहद करीब होते ,काफी खुशनुमा होते जिनको देख के ज़िन्दगी पॉजिटिव एनर्जी से भर जाती उस सभी में से एक थे ऋषि कपूर सर. दोस्तों लाइफ में हम सबके कोई न कोई खास होता ,जो दिल के बेहद करीब होता। देखिये में भटक गयी अपने ही टॉपिक से आज का मेरा टॉपिक है लॉक डाउन के टाइम ज़िन्दगी।
हम सब सोचते थे की लाइफ में कैसे भागम भाग मची हुई है बस भागती रहो रुको नहीं पर आज देखिये सब रुका है। लाइफ बोरिंग लग रही। लेकिन नेचर फ्रेश हो गयी। घर में बैठे दो दिन तो आप लोगो की तरह मुझे भी बहुत अच्छा लगा अब तोह बस दिन होता और रात होती। खाते है और सो जाते है। हे दोस्तों एक बात बताऊँ घर वाले भी नहीं डाँटा करते की इतना सोती क्यों हो। वैसे टाइम दिया है मोदी जी ने बोल दो या गॉड ने कुछ नया सिखने का कुछ नया करने का। मैं भी बहुत कुछ बनाना सीखा मुझे भी खाना बनाना नहीं आता था लेकिन इस लॉक डाउन ने ये भी सीखा दिया। सही बोलू मौका बहुत ही अच्छा है और अब जब में थोड़ा बहुत कुछ बनाना सीख़ गयी तो सोचा ब्लॉग्गिंग कर आप सब से जुडू। आज मेरा पहला दिन है लेकिन एहसास ऐसा हो रहा इस पोस्ट से जैसे में आप सबसे बात कर रही। ये जगह मुझ कुछ ऐसी लगी जहा मैं अपनी बात को बोल सकती अपने विचार को आप सब तक पंहुचा सकू। बहुत सी बात है समझ ही नहीं आ रहा कहा से शुरू करू लेकिन कोई न आज तो पहला दिन है आप सब मुझ समझ पा रहे होंगे।
पहले में कुछ भी होने पर डायरी में किया करती थी लेकिन धन्यवाद गूगल की ये एक प्लॅटफॉम जो डेरी और लाइफ की चीज़ों को एक्सप्लेन करने का।
मैं फिर आऊँगी फिर आपके साथ अपनी चीज़े शेयर करने तब तक के लिए बाई।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATE -There are only two days left for the lock-down to end, but when we saw the news, it is known that two weeks have increased. Well it had to happen. We are sitting in homes, but everyone is aware of the situation outside. The same news has been running in television since last month. My friends too are in a similar situation. 29 April 2020 This is the date that shook everyone, Bollywood actor Imran Khan died due to cancer, everyone had to manage the hearts of another great Rishi Kapoor, who was the father of Ranveer Kapoor Has died. As was the condition of all of you, it was also mine, I was awake at that time and this news came in the news. Some people would have been in your life who were very close to you, they were very happy, seeing that life was filled with positive energy, one of them was Rishi Kapoor sir. Friends, we all had someone special in life, who would be very close to the heart. Look, today my topic has gone astray from my own topic.We all used to think that how Bhagam part is created in life, just keep running and don't stop, but look today, everyone has stopped. Life looks boring. But nature was fresh. Like two of you sitting at home, I also liked it very much, now it would have been day and night. Eats and falls asleep. Hey friends, tell me one thing, even the family members don't scold me why you sleep so much. By the way, Modi ji has given time to speak or God has to learn something new to learn something new.
I also learned to cook a lot, I could not even know how to cook but this lock down also taught me this. Rightly speaking, the opportunity is very good and now when I have learned to make a little something, I thought of you and joined you all by blogging. Today is my first day but I feel like you are talking to this post like this. I felt something in this place where I could speak my words May the idea reach you all. There are many things that I cannot understand but start from where you are, but today is the first day you all can understand me.
In the past, I used to do anything in the diary, but thanks to Google, this is a platform to expand things of dairy and life.
I will come again then by then to share my things with you.
Comments
Post a Comment