lockdown 4.0 over
Today is 30 May 2020. Today is the last day of lock down 4. The corona epidemic continues to be a part of our lives today. By tonight, the government will decide what to do. Corona cases continue to grow, saying that the count of 100 has reached millions today. The biggest sadness of our life is that we forget things and go very fast. It is a good thing to forget anything quickly, but how far it can be right to forget these things which cause us harm.
Today the government is considering bringing down lock-down 5. And it is also natural to consider it. What will we do if the economy is not left? Which people will improve. The enemy is at home here from outside. My thought and request is that all the people of India should not save the country from being accused. The country needs your support. Follow lock down 5.
We are all Indians. The land of Kashmir is queen. Sir Taj is the Himalayas. Jai Hind.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज 30 मई २०२० है। आज लॉक डाउन ४० का आखरी दिन है। कोरोना महामारी आज भी हमारी ज़िंदगी काहिस्सा है। आज फिर रात तक सरकार ये फैसला देगी की क्या करना है। कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है कहा 100 की गिनती आज लाखों में पहुंच गयी है। हमारी ज़िन्दगी का सबसे बढ़ा दुःख ये है की हम चीज़ों को भूल बहुत जल्दी जाते है। किसीभी चीज़ को जल्दी भूल जाना अच्छी बात है लेकिन जिन चीज़ों से हमारा नुकसान हो वहाँ इन चीज़ों का भूल जाना कहाँ तक सही हो सकता है।
आज सरकार लॉक डाउन ५ लाने के बारे में विचार कर रही है। और ये विचार करना लाजमी भी है। इकोनॉमी न बची तो क्या करेंगे। कौन सा लोग सुधरेंगे। बाहर से जायदा यहाँ घर में ही दुश्मन है। मेरा विचार और अनुरोध है सभी भारत वासियों से इल्ज़ाम न लगाए देश बचाये। देश को आपके सहयोग की जरूरत है। लॉक डाउन ५ का पालन करें।
हम सब भारतीय हैं। कश्मीर की धरती रानी है। सर ताज हिमालय है। जय हिन्द।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment