MADE IN INDIA

-------FOLLOW ME------

Adopt indigenous 

Did not know that today is a passing day. There are many poor people in lock down who do not have any luck for 2 time, everyone is worried. In such a situation, there are many people who are also following the social distancing at the medical store for masks, but I say why should we get out of China, we should stop something from Indian ancient times itself. We are so capable that we should become masks ourselves in times like Corona. Today, the point of writing this topic is that now we should do our own thing on safe things rather than cheap things for China. We would have hoped, but did we really support them. We speak, the government does not stop tobacco and does not try to do what you think it does, but if it is stopped immediately, many people die. Anything can be left slowly. So think not of the government but yourself. Use foreign things. Today the time is to save money as much as possible so that when the country is free of corona, its economic system is strengthened. So compile that we will do the mask made by ourselves. 
This is a pic by which you will learn to become a mask by adopting the ideas given by Gandhiji. 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH - 


स्वदेशी अपनाएं

MADE IN INDIA

 आज का दिन गुजरते पता ही नहीं चला। लॉक डाउन में बहुत से ऐसे गरीब है जिनको २ वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं है परेशान सभी है। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी है जो मास्क के लिए मेडिकल स्टोर पर जा रहे सोशल डिस्टन्सिंग का पालन भी कर रहे लेकिन मेरा कहना है हम बाहर ही क्यों निकले चाइना में बननी कोई चीज़ हमको अब बंद कर देनी चाहिए हम भारतीय प्राचीन काल से ही इतनी क़ाबलियत रखते है की हमको कोरोना जैसे समय में खुद ही मास्क बनना चाहिए। आज इस topic को लिखने का मुद्दा मेरा ये है की अब हमको हर चीज़े के लिए चीन की सस्ती चीज़े पर नहीं बल्कि खुद की बननी safe चीज़ों पर करना चाहिए। उम्मीद हम सरकार  करती लेकिन क्या सच में हम कभी उनका साथ देते। हम बोलते सरकार tobacco बंद नहीं करती आपको क्या लगता है को कोशिस नहीं करती बिल्कुल करती लेकिन तुरंत बंद कर दे तो बहुत से लोग मर जाये.कोई भी चीज़ धीरे धीरे छूट सकती। तो सरकार पर नहीं खुद से सोचे। स्वदेसी चीज़ों को use करे। आज समय जितना हो सके मनी को बचाने का है ताकि देश जब कोरोना मुक्त हो तो उसकी आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो। तो संकलप ले की हम खुद का बनाया mask ही उसे करेंगे।
ये एक pic है जिसको देख के आप गाँधी जी दिए विचारो को अपना कर मास्क बनना सीख जायेंगे 

Comments