crule humanity with animal kerala

This is the story of humanity's filth. A 15-year-old pregnant elephant who came out of the forest to feed her baby. But some humans betrayed him. He fed him pineapples full of firecrackers in the name of food. These crackers burst in his mouth. Taking a burning face, she ran towards the pond and stood there. But no one helped him. Without harming anyone. That Elephant was deemed to be humanity and we took the life of that unique female elephant. What happens on such incidents every day? Shame humans, today you are no more than an animal.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ये कहानी है मानवता की गन्दगी की। एक १५ साल की गर्भवती हाथी जो अपने बच्चे को खाना खिलाने के लिए जंगल से बाहर आयी। लेकिन कुछ लोगो ने उसके साथ विश्वासघात किया। खाने में उससे पटाखे भर के दे दिया। ये पटाखे उसके मुँह में जा फटे। जलता हुआ मुँह ले कर वो तालाब की तरफ भागी और खड़े खड़े वही मर गयी।  लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बिना किसी को नुकसान पहुँचाये वो हथनी हमे इंसानियत समझा गयी और इस तरह पढ़े लिखे लोगो ने उस बेजुबान मादा हथनी की जान ले गए। होती है रोज़ ऐसी घटनाये पर क्या कभी मिलेगी इन बेजुबानो को जुबान। शर्म करो ऐसे इंसानो आज तुम एक जानवर से जयादा कुछ नहीं। 

Comments